Uttar Pradesh

जिला कारागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर बंदियों को मिली नसीहत और सम्मान

संवाद करते जेल अधीक्षक

उरई, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कारागार में बंदियों और स्टाफ ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया। जेल अधीक्षक नीरज देव ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय गान की धुन पर सलामी दी। इसके बाद परम्परा के अनुसार वरिष्ठ बंदी से ध्वजारोहण करवाया गया।

जेल अधीक्षक ने बंदियों को कारागार से रिहा होने के बाद भविष्य में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल न होने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि रिहाई के बाद समाज की मुख्यधारा में लौटकर ईमानदारी और कानून के रास्ते पर चलना ही सच्चा देशभक्ति का परिचायक है। समारोह में कारागार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जेल वार्डर्स को प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया। वहीं जेल प्रशासन के हित में सहयोग करने वाले बंदियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top