नलबाड़ी (असम), १४ जुलाई (Udaipur Kiran) । नलबाड़ी जिला कारागार में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जेल परिसर के अंदर एक सजायाफ्ता कैदी का शव बरामद किया गया। मृतक कैदी की पहचान सत्येन्द्र महापात्र के रूप में हुई है, जो आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।
सूत्रों के अनुसार, सत्येन्द्र महापात्र ने जेल के स्नानागार (बाथरूम) में गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 2015 से जेल में बंद था और उस पर हत्या का आरोप था। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था।
मृतक कैदी नलबाड़ी के पास स्थित बाक्सा जिले के दलगांव इलाके का निवासी था। हालांकि, जेल जैसे संरक्षित परिसर में आत्महत्या करने की घटना ने जेल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कैसे एक कैदी को आत्महत्या करने का अवसर मिला — यह फिलहाल जांच का विषय बना हुआ है।
जेल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस और मजिस्ट्रेट को दे दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
