Assam

असम के मोरीगांव जिला कारागार में कैदी की मौत

असमः मोरीगांव जिला कारागार में हुई कैदी की मौत की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच किये जाने का दृश्य

मोरीगांव (असम), 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । असम के मोरीगांव स्थित जिला कारागार में मंगलवार को तड़के एक बंदी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी है।

पुलिस के अनुसार मृतक कैदी की पहचान नगांव जिलांतर्गत उलनी थाना क्षेत्र के गोरोइमारी निवासी सफीकुल इस्लाम के रूप में हुई है। सफीकुल इस्लाम मोरीगांव की अदालत द्वारा पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी ठहराये जाने के बाद से इस कारागार में बंद था। सफीकुल इस्लाम को आज तड़के 2.25 बजे मृत अवस्था में मोरीगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।

जेल प्रशासन ने बताया कि उसकी मृत्यु श्वास लेने में कठिनाई के कारण हुई। जेल प्रशासन ने यह भी बताया है कि मौत किस वजह से हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

उल्लेखनीय है कि इसी कारागार से एक वर्ष में दो बार कैदियों के भागने की घटना हो चुकी है।—————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top