Delhi

जेल में कैदी ने की खुदकुशी

नई दिल्ली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । तिहाड़ जेल के अस्पताल में एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जेल के प्रवक्ता अरविंद कुमार के अनुसार मृतक की पहचान रमेश कर्मकार के रूप में हुई है। मृतक रमेश कर्मकार ने जेल अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना दिनांक 13 जुलाई की रात को सामने आई जब रमेश का शव जेल नंबर-3 के अस्पताल में खिड़की से लटका हुआ मिला।

जेल के प्रवक्ता के अनुसार कैदी रमेश कर्मकार को 28 जून से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते तिहाड़ जेल के ही नंबर-3 के अस्पताल में भर्ती किया गया था। शनिवार रात को वह अपने वार्ड में अकेला था। इसी दौरान उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह 14 जुलाई को जब जेल स्टाफ ने नियमित निरीक्षण किया, तब घटना का पता चला। तुरंत ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और पुलिस को बुलाया गया। जेल सूत्रों के अनुसार रमेश कर्मकार हत्या के मामले में जेल में बंद था। फिलहाल हरि नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सूचना मिलने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस इसे हर एंगल से जांच रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या रमेश कर्मकार किसी मानसिक दबाव में था या उसके साथ जेल में किसी प्रकार का दुर्व्यवहार हुआ था जिसने उसे यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। फिलहाल पुलिस जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।

———-

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top