HimachalPradesh

विधायक निधि से होने वाले विकास कार्यों को मिले प्राथमिकता : पठानिया

जनसमस्याएं सुनते हुए उपमुख्य सचेतक।

धर्मशाला, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि विधायक निधि से किए जाने वाले विकास कार्यों को अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करवाएं ताकि पात्र लोगों को इसका लाभ समय पर मिल सके।

उन्होंने शनिवार को रैत स्थित कांग्रेस कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया।

पठानिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़कों से संबंधित कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top