Delhi

माताओं-बहनों की स्वास्थ्य की देखभाल करना प्राथमिकता : पंकज कुमार सिंह

कड़कड़डूमा विलेज के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान’ के तहत जांच करती महिलाएं

नई दिल्ली, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा-2025 के दौरान शनिवार को दिल्ली सरकार ने कड़कड़डूमा विलेज और बाबरपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली की माताओं-बहनों और हर बेटियों की स्वास्थ्य देखभाल करना हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत सभी सुविधाएं निशुल्क हैं, मेरी सभी माताओं, बहनों और बेटियों से गुजारिश है कि दिल्ली सरकार के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लगे स्वास्थ्य शिविरों में जाकर अपनी-अपनी जांच जरूर कराएं। 17 सितंबर से शुरू हुआ ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान’ शिविर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन तक चलेगा। इस पूरे पखवाड़े के दौरान दिल्ली सरकार की तरफ से महिलाओं को स्वस्थ और सशक्त बनाने के लिए कई स्वास्थ्य सुविधाएं चलाई जा रही है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हमारी सरकार पीएजएवाई कार्ड, आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी कार्ड बनाने के साथ ही कई तरह की डिजिटल मेडिकल सुविधाएं मुहैया करवा रही है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लगे शिविर में बड़ी संख्या महिलाएं पहुंचकर मुफ्त स्वास्थ्य की जांच करवाने के साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों से चेकअप कराने के साथ स्वास्थ्य से संबंधित सभी जरूरी परामर्श विशेषज्ञ डॉक्टरों से ले रही हैं। स्वास्थ्य शिविर में पहुंची महिलाओं को मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा और डॉक्टरी परामर्श के साथ ही पर्ची पर लिखी गई सभी जरूरी दवाएं भी मुफ्त में मिल रही है।

‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान’ के अंतर्गत एक ही छत के नीचे महिलाओं और बच्चों के लिए कई तरह की मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से सभी गर्भवती महिलाओं को सभी तरह की जरूरी दवाएं पहले से ही निःशुल्क मिल रही हैं। इसके अलावा हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी के सभी टेस्ट फ्री में कराने के साथ ही कई दूसरी तरह की भी जांच, एमसीपी कार्ड, इंजेक्शन भी मुफ्त में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि महिलाएं अपने परिवार की आधारशिला होती हैं। अगर राजधानी दिल्ली की महिलाएं सशक्त बनेंगी तो उनका पूरा परिवार भी सशक्त और मजबूत बनेगा। दिल्ली सरकार के इसी लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से राजधानी में यह महाभियान चलाया जा रहा है। जिसमें डॉक्टरों, नर्स और मेडिकल स्टाफ को दिल्ली सरकार की तरफ से भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिसका नतीजा है कि बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बच्चों, बेटियों, घर की बुजुर्ग महिलाओं को साथ लेकर स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए अभियान का हिस्सा बन रही हैं। उन्होंने बताया कि ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान’ के तहत लगे शिविर में गायनोकोलॉजी, ईएनटी, आंखों की जांच और चर्मरोग के विशेषज्ञ डॉक्टर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल से पहुंचे थे। तो वहीं दिल्ली के हड्गेवार हॉस्पिटल से मेडिसिन और पीडियाट्रिक्स विभाग विशेषज्ञ डॉक्टर आए हैं। इन शिविरों में कई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने महिलाओं सहित बच्चों के स्वास्थ्य सम्बंधित जांच की।

इस अवसर पर कड़कड़डूमा विलेज आयुष्मान आरोग्य मंदिर की इंचार्ज डॉक्टर भारती गुप्ता ने कहा कि इस अभियान के तहत विशेष रूप से महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर की भी स्क्रीनिंग की जा रही है। गायनोकोलॉजी की विशेषज्ञ डॉक्टर खासतौर से महिलाओं की सभी तरह की जांच कर बीमारी के बारे में विस्तार से बता रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top