हमीरपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के परिसर विस्तार और समाज व उद्योग की जरूरत के अनुसार नए विषयों को कैंपस में शुरू करने के विजन के साथ आगामी वर्ष में काम किया जाएगा। यह बात हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति ने विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर 16वां स्थापना दिवस मना रहा है। आने वाले वर्ष में तकनीकी विवि परिसर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों को मुहैया करवाने के लिए कैंपस विस्तार पर फोकस रहेगा। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय का लक्ष्य विश्वविद्यालय को शिक्षा का केंद्र बनाना है।
कुलपति नेकहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनुसंधान निधि के माध्यम से परिसर में नवाचार पर काम करने के लिए विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही यूजीसी, डीएसटी, एआईसीटीई और राज्य सरकार आदि से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए यूजीसी-12 (बी) के तहत मान्यता प्राप्त करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। प्रो वर्मा ने कहा कि तकनीकी विवि शैक्षिक पूर्णता के विभिन्न स्तरों पर अध्यापन और प्रशिक्षण की पद्धतियां विकसित करेगा, ताकि विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में शिक्षा के उच्च स्तर स्थापित किए जाएं।
बीटेक में लेटरल एंट्री से 135 अभ्यर्थियों को प्रवेश
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में वीरवार को बीटेक (लेटरल एंट्री) की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में डिप्लोमा की मेरिट के आधार पर 135 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई। जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई, उन्हें 23 अगस्त तक संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
