
धर्मशाला, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने रविवार को 2.50 करोड़ की लागत से बनी गड़प्पा मोड़-बागडू-बसनूर सड़क का विधिवत लोकार्पण किया। यह सड़क नाबार्ड परियोजना के अंतर्गत तैयार की गई है।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव को चरणबद्ध ढंग से सड़क नेटवर्क से जोड़ा जाए, जिससे आमजन को सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध परिवहन सुविधा प्राप्त हो सके। इस नई सड़क से बागडू और बसनूर पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।
इससे पूर्व उन्होंने रैत में जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
