
पानीपत, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत में मंगलवार को उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला रोड सेफ्टी कमेटी और सुरक्षित वाहन स्कूल पॉलिसी के लिए अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में 15 सूत्रीय एजेंडे पर गंभीरता से चर्चा करते हुए शहर को साफ-सुथरा और ट्रैफिक जाम मुक्त बनाने पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और अवैध पार्किंग को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक में कई नए विषयों को भी शामिल किया गया, जिनमें पानीपत में रिंग रोड निर्माण के प्रस्ताव को एनएच-44 के अधिकारियों के माध्यम से उच्च स्तर पर भेजने के निर्देश शामिल थे। यह रिंग रोड शहर के अंदर ट्रैफिक दबाव को कम करने के उद्देश्य से प्रस्तावित की जा रही है। उन्होंने ऑड-इवन नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश भी दिए, ताकि वायु प्रदूषण और यातायात दोनों पर नियंत्रण पाया जा सके। शहर के मुख्य बाजारों में रात्रि 8 बजे से सुबह 10 बजे तक बैरियर लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने पुलिस विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता जताई।
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
