Uttrakhand

कुमाऊं विवि के दीक्षांत समारोह के लिए मेधावी विद्यार्थियों की वरीयता सूची जारी, 23 तक दे सकेंगे प्रत्यावेदन

कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल।

नैनीताल, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कुमाऊँ विश्वविद्यालय का अगला दीक्षांत समारोह आगामी 4 नवम्बर को प्रस्तावित है। इस अवसर पर पदक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों की वरीयता सूची विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी परिसरों, महाविद्यालयों और संस्थानों के वर्ष 2025 में स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में पदक प्रदान किये जाएंगे।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपेक्षा की है कि वे सूची में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर प्रमाण सहित 23 अक्टूबर की सांय 5 बजे तक विश्वविद्यालय को ईमेल के माध्यम से अपना प्रत्यावेदन भेज सकते हैं। यह भी कहा है कि वरीयता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने की स्थिति में संशोधन का अधिकार विश्वविद्यालय के पास सुरक्षित रहेगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top