HimachalPradesh

जनसेवा और विकास कार्यों को दी जा रही प्राथमिकता : आशीष बुटेल

धर्मशाला, 13 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने शनिवार को मौली चक में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया, जबकि शेष समस्याओं को संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान हेतु प्रेषित किया। इस दौरान उन्होंने शनि देव मंदिर भंडारे और माता की चौकी में भी भाग लिया।

विधायक ने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप गति प्रदान की जा रही है, ताकि आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से निर्मित मौली चक स्वर्ग धाम सराहनीय उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य हेतु लगभग 30 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। साथ ही, क्षेत्र में 19 करोड़ रुपये की लागत से हेलीपोर्ट निर्माण कार्य प्रगति पर है। विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि शीघ्र ही यहां की विद्युत समस्या का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रोत्साहन स्वरूप मौलीचक स्वर्ग धाम समिति के सदस्यों को 25 ट्रैकसूट भेंट किए।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top