देहरादून, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्य शिक्षा अधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांध विस्थापित बंजारावाला में छात्रों से बजरी, रेता व मिट्टी ढुलाई कराने के आरोप में विद्यालय के प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सोशल मीडिया पर बच्चों से काम कराने का वीडियो वायरल होने के बाद स्वत संज्ञान लेकर कार्रवाई की।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांध विस्थापित बंजारावाला, देहरादून में अध्ययनरत छात्रों से बजरी व मिट्टी उठवाने का कार्य करते दिख रहे हैं। छोटे बच्चों की ओर से विद्यालय प्रांगण में रखे गए रेत को तसले की सहायता से रेत को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे हैं। वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि बच्चे स्कूल ड्रेस में रेत उठाने का कार्य करते दिखे। बच्चों के हाथ बेल्चा, फावड़ा व तसला है। वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल ने उप शिक्षा अधिकारी रायपुर को जांच के निर्देश दिए। उप शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में छात्रों से बाल श्रम कराए जाने की पुष्टि की गई।
उप शिक्षा अधिकारी ने छात्रों से बाल श्रम कराने की पुष्टि होने के फलस्वरूप जिला शिक्षा अधिकारी, प्रा.शि., देहरादून की ओर से विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका को प्रथम दृष्टया तत्काल सेवाओं से निलंबित करते हुए उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर सि सम्बद्ध कर दिया गया है। विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षिकाओं से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है,जिसके उपरांत दोषी पाये जाने पर अन्य शिक्षिकाओं के विरुद्ध भी कर्मचारी आचरण नियमावली में उल्लेखित प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
