

जौनपुर ,01 सितंबर (Udaipur Kiran) । लाइन बाजार थाना क्षेत्र में कंधरपुर गांव में सोमवार सुबह प्रधानाध्यापक पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया और उनकी सोने की चेन छीन कर फरार हो गए हैं । घटना सॉलवेशन हॉस्पिटल के सामने हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।प्राथमिक विद्यालय उदपुर थाना बक्सा में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात संतोष कुमार यादव सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। कंधरपुर गांव में टहलते समय अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। गोली लगने से घायल संतोष कुमार को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है।संतोष कुमार यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह अपने गांव के सड़क पर टहल रहा था।दो लोग अज्ञात पल्सर बाइक से आये है। मेरे सामने बाइक खड़ी किये है। एक ने मेरी चेन को पकड़ लियाऔर पिस्टल निकाला। मुझसे हाथापाई किया, तभी दूसरे ने मेरे पैर पर गोली चलाई है।मेरी दो सोने की चेन जाे लगभग 12 तोले की है,वे लोग लेकर करके भाग गए।उनका चेहरा रुमाल से बंधा था। उनका चेहरा दिख नहीं रहा था। तुरंत हमने डायल 112 नम्बर काल किया। अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीम काम कर रही है । जल्द ही खुलासा किया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
