Uttar Pradesh

प्रधान की शिकायत पर प्रमुख सचिव ने रिपोर्ट दर्ज करने के दिए आदेश

हमीरपुर, 29 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में प्रधान से गुंडा टैक्स की मांग करने पर शिकायत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित ने आठ माह बाद मुख्यमंत्री से शिकायत की है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को जांचोपरांत रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश देकर आख्या मांगी है।

सुमेरपुर क्षेत्र के कलौलीजार प्रधान अरविंद यादव ने मुख्यमंत्री को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बीते वर्ष 14 दिसंबर को वह अपनी मां के साथ सुमेरपुर की तपोभूमि में महायज्ञ की वर्षगांठ में जब दर्शन करने आया था। तभी यहां पर कस्बा निवासी रविंद्र कुमार भारतवंशी मिला और कहा कि 35 हजार रुपये नहीं दिए हैं। इसलिए जेल जाने को तैयार हो जाना। प्रधान का आरोप है कि आरोपी खुद को पत्रकार बताकर फर्जी जांच कराने, दलित उत्पीड़न एक्ट में फंसाने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की थी। जिसमें उसने अपनी बहन से 15 हजार रुपये आरटीजीएस कराए थे। शेष 35 हजार रुपये की मांग को लेकर उसने 14 दिसंबर को तपोभूमि में गाली गलौज की और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके समस्त साक्ष्य एकत्र करके शिकायत थाना पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है। बीते 25 अगस्त को प्रधान ने मामले के शिकायत मुख्यमंत्री से की। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को जांचोपरांत मुकदमा दर्ज करके रिपोर्ट तलब की है। प्रमुख सचिव के आदेश पर डीएम एसपी ने आवश्यक कार्यवाही के आदेश दिए है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर कोई आदेश आता है तो जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top