Uttrakhand

सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज की प्रधानाचार्या ने अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से की भेंट

भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के साथ सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज नैनीताल की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा।

नैनीताल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज नैनीताल की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा की भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से भेंट हुई है और इस भेंट के दौरान दोनों के बीच शिक्षा, अनुशासन, नेतृत्व और उत्कृष्टता जैसे मूल्यों पर केंद्रित प्रेरणादायी संवाद हुआ है।

सिस्टर मंजूषा ने बताया कि 8 से 10 अक्टूबर के बीच गोवा में आयोजित अखिल भारतीय कैथोलिक स्कूल प्रधानाचार्य सम्मेलन के दौरान हुई इस भेंट में उन्होंने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से उनके अंतरिक्ष से जुड़े अनुभवों, जीवन यात्रा और भारतीय युवाओं के लिए उनके संदेश पर चर्चा की।

शुक्ला ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को दृढ़ संकल्प, अनुशासन और निरंतर परिश्रम से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। सिस्टर मंजूषा ने बताया कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जैसे व्यक्तित्वों से मिलने का अवसर अत्यंत प्रेरणादायी रहा है, और यह शिक्षा जगत को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा कि यह भेंट विद्यार्थियों के लिये भी राष्ट्रीय गर्व, विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करने वाली रही है। कॉलेज समुदाय ने भी इस मुलाकात को गौरवपूर्ण बताया है तथा इसे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत माना है, जिससे उन्हें देश की प्रगति में योगदान देने का उत्साह मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top