
– कुलपति ने दिए कड़े निर्देश
मीरजापुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नई शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और तकनीकी दक्षता के साथ विद्यार्थियों को सहज प्रवेश दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार को केबीपीजी कॉलेज में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मीरजापुर और भदोही जनपदों के करीब 70 महाविद्यालयों के प्राचार्य व प्रबंधक एक मंच पर जुटे। समर्थ पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन पंजीकरण और प्रवेश प्रक्रिया की प्रगति मुख्य फोकस समर्थ पोर्टल पर रहा।
बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने की, जिन्होंने साफ शब्दों में कहा कि प्रवेश प्रक्रिया में लापरवाही नहीं चलेगी। छात्रों को समय पर और पारदर्शी तरीके से दाखिला मिले, यही हमारी प्राथमिकता है। प्रो. गौड़ ने महाविद्यालयों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाएं और छात्रों को तकनीकी दिक्कतों से बचाने के लिए कॉलेज स्तर पर सहयोगी तंत्र मजबूत करें। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और तकनीकी पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है।
बैठक में कुलसचिव राम नारायण, परीक्षा नियंत्रक महेन्द्र कुमार और उप कुलसचिव सुनील कुमार ने प्राचार्यों की समस्याओं को ध्यान से सुना और समाधान के लिए जरूरी सुझाव दिए। प्राचार्यों ने भी खुलकर अपनी बात रखी और सुझाव साझा किए कि कैसे छात्रों को पंजीकरण के दौरान बेहतर सहायता दी जा सकती है। बैठक का संचालन प्रो. गौरी शंकर द्विवेदी ने कुशलता से किया, जबकि अंत में केबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार जताया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
