
पूर्णिया, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूर्णिया कन्हैया जी चौधरी ने केंद्रीय कारा पूर्णिया का बुधवार को औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने काराधीन बंदियो की समस्याएं सुनी। साथ ही कारा अधीक्षक को अविलंब बंदियो की समस्याओं का समाधान करने हेतु निर्देश दिया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा महिला एवं पुरुष बंदियों द्वारा व्रत, नवरात्र करने वाले को पर्याप्त फलाहार इत्यादि मुहैया कराने का निर्देश दिया। कारा में इलाजरत बंदियो को समुचित इलाज हेतु कारा चिकित्सक एवं काराधीक्षक को निर्देश दिया। साथ ही पाकशाला का भी निरीक्षण किया।
पाकशाला व कारा परिक्षेत्र को विशेष साफ-सफाई हेतु निर्देश दिया। कारा निरीक्षण के दौरान जिन बंदीयो को अधिवक्ता नहीं है उनको सरकारी अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी गई। साथ ही कारा पारा विधिक स्वयं सेवक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार को एलएडीसी द्वारा सरकारी अधिवक्ता नियुक्त कराने हेतु निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद रंजन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार भी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ रहे ।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
