
रायसेन, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में थाना कोतवाली में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की मंगलवार सुबह हार्ट अटैक से माैत हाे गई। वे अपनी एक्स-रे रिपाेर्ट लेने जिला अस्पताल पहुंचे थे। अचानक सीने में तेज दर्द उठने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और बैठे बैठे कुर्सी से नीचे गिर गए। अस्पताल के स्टाफ ने तुरंत उन्हें वार्ड में पहुंचाया और डॉक्टर को बुलाया, उन्हें सीपीआर दिया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। रामपाल की मौत की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय भी जिला अस्पताल पहुंचे। उनकी मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुखद घटना ने पूरे पुलिस विभाग और स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 10:30 बजे एक्स-रे रूम में कुर्सी पर बैठे रामपाल अचानक नीचे गिर गए। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया। डॉक्टरों ने सीपीआर देकर बचाने का प्रयास किया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर यशपाल बालियान, ओर एमएल अहिरवार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टी की है। रामपाल पिछले डेढ़ साल से कोतवाली में पदस्थ थे। उन्हें चेस्ट पेन की शिकायत भी हो रही थी। सूचना मिलते ही उनकी पत्नी जिला अस्पताल पहुंचीं। वे पति के शव से लिपटकर रोने लगीं। एसडीओ प्रतिभा शर्मा, थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र गोयल और अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में एसपी पंकज कुमार पांडे की मौजूदगी में श्रद्धांजलि दी जाएगी। पुलिस प्रोटोकॉल के तहत उनके गृह जिले अशोकनगर में उनका अंतिम संस्कार होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
