Uttrakhand

पायलट बाबा आश्रम में केयर टेकर के साथ प्रधानाचार्य ने की मारपीट, मुकदमा

गेठिया आश्रम महायोगी पायलट बाबा

नैनीताल, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के गेठिया स्थित प्रसिद्ध महायोगी पायलट बाबा आश्रम एक बार फिर विवादों में घिर गया है। आश्रम के केयर टेकर राहुल कुमार ने आज बुधवार को ज्योलीकोट थाना पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि आश्रम में स्थित समाधि के दो कमरों के कुछ लोगों ने तोड़ डाले, और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई।

राहुल कुमार का कहना है कि उन्हें दोपहर करीब 12:30 बजे समाधि कक्षों के ताले तोड़े जाने की जानकारी मिली, जिस पर वह दीपू सिंह असवाल, संजय कुमार और रामगिरि बाबा के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पुराने ताले तोड़े जा चुके थे और वहां नए ताले लगा दिए गये थे। इसी दौरान महायोगी पायलट बाबा कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड रिसर्च के प्रधानाचार्य मनोज कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने कथित रूप से राहुल के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। राहुल ने आरोप लगाया कि मनोज कुमार की माता ने झूठे आरोप भी लगाए और लाइट का सामान, त्रिशूल, अगरबत्ती स्टैंड समेत कई वस्तुएं भी वहां से गायब मिलीं। घटना की सूचना पर ज्योलीकोट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि बाबा के पौत्र अभिषेक कुमार की शिकायत पर बिहार के सासाराम में उपरोक्त आठों व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का अभियोग भी दर्ज हो चुका है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ये सभी पायलट बाबा को इलाज के नाम पर सासाराम से दिल्ली ले गये, जहां उन्हें षड्यंत्रपूर्वक जहर देकर मारने की साजिश रची गई और उनकी संपत्ति को फर्जी ट्रस्ट बनाकर बेचने की योजना बनाई गई।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top