
हैदराबाद, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्राइम वॉलीबॉल लीग ने मंगलवार को अपने सीजन 4 के मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह सीजन 2 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक खेला जाएगा। लीग की शुरुआत मेजबान टीम हैदराबाद ब्लैक हॉक्स और सीजन 3 की चैंपियन टीम कालीकट हीरोज के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। 26 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले के साथ सीजन का समापन होगा।
इस बार लीग में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें नई टीम गोवा गार्डियन्स का भी नाम जुड़ गया है। यह अब तक लीग का सबसे बड़ा संस्करण होगा। टीमों को पांच-पांच के दो पूल में बांटा गया है। कुल 38 मैच खेले जाएंगे, जिनमें 35 लीग चरण के होंगे। प्रत्येक टीम अपने पूल की चार और दूसरे पूल की तीन टीमों के खिलाफ खेलेगी। लीग चरण के अंत में अंकों के आधार पर शीर्ष चार टीमें (पूल की परवाह किए बिना) सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
बेसलाइन वेंचर्स के प्रबंध निदेशक एवं सह-संस्थापक तुहिन मिश्रा ने कहा, “सीजन 4 अब तक का हमारा सबसे बड़ा सीजन है। गोवा गार्डियन्स के जुड़ने से अब लीग में दस दमदार टीमें, अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और बड़ा फैन बेस है। स्कैपिया के साथ साझेदारी में हम वॉलीबॉल के स्तर को भारत में और ऊपर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
प्राइम वॉलीबॉल लीग के सीईओ जॉय भट्टाचार्य ने कहा, “इस बार का शेड्यूल रोमांच से भरपूर है। डबल हेडर्स, पारंपरिक प्रतिद्वंद्विताएं और पूरी तरह पैक्ड प्लेऑफ विंडो सुनिश्चित करती है कि प्रशंसकों को हर रात भरपूर एक्शन मिलेगा। भारत में वॉलीबॉल हमेशा से गहरी लोकप्रियता रखता है और इस सीजन में हम उस जुनून को एक नए स्तर तक ले जाना चाहते हैं।”—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
