HEADLINES

प्रधानमंत्री की चीन और जापान की यात्रा

नई दिल्ली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान और चीन की यात्रा करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री 29-30 अगस्त तक जापान की यात्रा करेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की जापान की आठवीं यात्रा और प्रधानमंत्री इशिबा के साथ पहली शिखर वार्ता बैठक होगी।

वहीं अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री द्वारा शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है।

भारत 2017 से एससीओ का सदस्य है। 2022-23 के दौरान भारत एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की अध्यक्षता करेगा।

वहीं जापान यात्रा के दौरान दोनों प्रधानमंत्री भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे। इसमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, और लोगों के बीच आदान-प्रदान शामिल हैं। साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे विशेष मैत्रीपूर्ण बंधन की पुष्टि करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top