
-जिला एवं महानगर में चला व्यापक स्वच्छता अभियान, जनप्रतिनिधियों ने भी की भागीदारी
वाराणसी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो अगस्त को प्रस्तावित दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। प्रधानमंत्री के आने के पहले पार्टी की काशी क्षेत्र इकाई ने स्वच्छता ही सेवा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संकल्प एवं आह्वान्’ के तहत शहर और ग्रामीण अंचल में स्वच्छता अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत सोमवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल विधानसभा सेवापुरी के बनौली के पास कालिका धाम में ग्राम सभा- हाथी स्थित शिव मंदिर तथा शिव घाट पर कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।
अभियान में भाग लेने के बाद क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि यह स्वच्छता अभियान एक अगस्त तक निरंतर जारी रहेगा। अभियान में सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मंदिरों, मठों, पार्को, महापुरुषों के प्रतिमा स्थलों एवं सार्वजानिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व हर बार भाजपा उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाती है। क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं अस्सीघाट पर झाडू लगाकर स्वच्छता का जो संदेश दिया, वह आज जन आंदोलन का रुप ले चुका है। अभियान में कालिकाधाम भाजपा के मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह, हर्षवर्धन सिंह, सुरेंद्र पटेल, अमित पटेल रिंकू, अनिल श्रीवास्तव, राजेश राजभर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी आदि ने भागीदारी की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
