Uttrakhand

आपदा क्षेत्रों का कल हवाई सर्वेक्षण करेंगे प्रधानमंत्री, सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध

पुलिस बल को ब्रीफ करते अधिकारी।

देहरादून, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरुवार को प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियाें को अंतिम रूप दे दिया है। इस दौरान सुरक्षा

के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बुधवार को सुरक्षा को लेकर पुलिस ने रिहर्सल भी की। प्रधानमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद समीक्षा

बैठक देहरादून में करेंगे।

अपराध एवं कानून व्यवस्था के अपर पुलिस महानिदेशक व अन्य उच्चाधिकारी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान तैनात होने वाले पुलिस कर्मिर्यों को

ब्रीफिंग किया। ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारी, कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से तीन घण्टे पूर्व अपनी ड्यूटी स्थल पर पहुंचने, अपने संबंधित प्रभारी अधिकारी से जानकारी लेने और ड्यूटी स्थल व उसके आसपास के स्थानों को भली-भांति चेक करने के निर्देश दिए गए। ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने साथ पहचान पत्र व ड्यूटी कार्ड अवश्य रखने और केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति देने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनाी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न किया जाए और न ही बिना बताये अपने ड्यूटी प्वांईट को छोड़ने के सख्त निर्देश दिए गए। सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह सादे व वर्दी में लगने वाले समस्त पुलिस बल की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चैक करते हुए उन्हें ड्यूटी के सम्बन्ध में भली भांति ब्रीफ कर दें। अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से जॉलीग्रान्ट व आसपास के क्षेत्रों में सदिंग्ध व्यक्तियों की तलाश लें। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में धर्मशालाओं, होटलो, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर चैकिंग चलाने के निर्देश दिये गये।

ब्रीफिंग के बाद समस्त पुलिस बल की रिहर्सल करवाई गई। रिहर्सल के दौरान उच्चाधिकारियों ने ड्यूटी पॉइंट्स पर जाकर पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीआरएफ बटालियन में ब्रीफिंग में अपर पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर को शाम लगभग 4:15 बजे उत्तराखंड के बाढ़ व आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद 5 बजे, प्रधानमंत्री अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top