
नई दिल्ली, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह संबोधन नवरात्र शुरू होने से एक दिन पूर्व हो रहा है। साथ ही कल से देश भर में जीएसटी की नई दरें लागू होने जा रही हैं।
सरकार ने हाल ही में जीएसटी दरों में कटौती की है, जिससे ज्यादातर सामान अब अब 5 प्रतिशत के दायरे में आ गया है। सरकार ने 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की दर समाप्त कर दी है। कुछ अत्यधिक लग्जरी सामानों को 40 प्रतिशत के जीएसटी दर की श्रेणी में रखा गया है। प्रधानमंत्री ने 22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी की नई दरें लागू होने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि जीएसटी की नई दरें हमारे देश के विकास की दोहरी खुराक का काम करेंगी। इससे न केवल हर परिवार की बचत बढ़ेगी, बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था को भी नई ताकत मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
