मंडी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली घर योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कर रहा है। यह कदम इस पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को पूर्णतः हरित ऊर्जा राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और बड़ा कदम साबित होगा। बोर्ड के सलाहकार अनुराग पराशर ने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत मंडी जिला में रूफटॉप प्लांट लगाने के लिए 1,179 उपभोक्ताओं के आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों में से 507 रूफटॉप प्लांट संयंत्र स्थापित हो चुके है तथा 461 उपभोक्ताओं को इन संयंत्रों के तहत 3 करोड़ 93 लाख रूपए सब्सिडी के अनुदान की राशि भी मिल चुकी है।
उन्होंने कहा कि इस योजना से जहां ऐसे संयंत्र लगाने वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली व अतिरिक्त आय का लाभ मिल रहा है, वहीं हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड को अतिरिक्त स्वच्छ बिजली उत्पादन भी प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित पंचायतों तथा निकायों के क्षेत्राधिकार में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत रूफटाॅप प्लांट लगाने पर बोर्ड द्वारा सम्बन्धित पंचायत तथा निकाय को प्रति प्लांट 1000 रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंन कहा कि इस रूफ टाॅप योजना का लाभ नौकरी पेशा, सरकारी कर्मचारी व अधिकारी भी उठा सकते हैं तथा हरित व स्वच्छ ऊर्जा संपन्न प्रदेश के सपने को साकार कर सकते है।
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
