HEADLINES

त्योहारों को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के रूप में मनाएं : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील की कि इस बार के त्योहारों को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के रूप में मनाएं। नई जीएसटी दरों से हर घर को अधिक बचत होगी और व्यापार तथा कारोबार जगत को बड़ी राहत मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने सोमवार को देशवासियों के नाम एक विस्तृत पत्र साझा किया, जिसमें उन्होंने आगामी उत्सवों की शुभकामनाओं के साथ-साथ नए कर सुधारों का विवरण दिया। पत्र में प्रधानमंत्री ने बताया कि 22 सितंबर से लागू हुए नेक्सट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स का सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा। अब रोजमर्रा की ज़रूरी वस्तुएं जैसे साबुन, टूथपेस्ट, बिस्किट, चप्पल, साइकिल, खिलौने, कपड़े, घरेलू उपकरण और वाहन पहले की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। ‘पहले और अब’ का बोर्ड लगाकर व्यापारी और दुकानदार लोगों को यह दिखा रहे हैं कि सामान्य वस्तुएं कितनी सस्ती हो गई हैं।

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि जीएसटी यात्रा वर्ष 2017 में शुरू हुई थी, जिसने देश को ‘एक राष्ट्र, एक कर’ की दिशा में अग्रसर किया। उन्होंने कहा कि नए सुधारों के साथ जीएसटी का लाभ अब और व्यापक रूप से समाज के हर वर्ग तक पहुंचेगा। इससे उपभोक्ताओं को राहत के साथ-साथ व्यापारियों को भी सुगमता और पारदर्शिता मिलेगी।

अपने पत्र में प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश के लोग जब स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे तो न केवल भारतीय उद्योग और कारोबार को बल मिलेगा, बल्कि लाखों नए रोजगार भी पैदा होंगे। उन्होंने लिखा, “मैं अपने कारोबारियों और व्यापारियों से भी आग्रह करता हूं कि वे स्वदेशी सामान को बढ़ावा दें।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने पिछले 11 वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की है। 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है और देश की अर्थव्यवस्था आज दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ रही है। उनका कहना था कि ये सुधार वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होंगे।

अंत में प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से अपील की कि वे बचत करें, स्वदेशी को अपनाएं और त्योहारों को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ मनाएं। उन्होंने लिखा, “मेरी यही कामना है कि जीएसटी बचत उत्सव हर परिवार के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लेकर आए।”

———–

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top