HEADLINES

प्रधानमंत्री ने की शीला दीक्षित की तारीफ, संदीप दीक्षित ने जताई कृतज्ञता

पूर्व सांसद संदीप दीक्षित

नई दिल्ली, 24 मई (Udaipur Kiran) । एक टीवी चैनल में साक्षात्कार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शीला दीक्षित की तारीफ की, जिसके बाद शीला दीक्षित के पुत्र और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा की है। शनिवार को दिल्ली के सातों सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान है, ऐसे में मतदान के एक दिन पूर्व शुक्रवार को कांग्रेस के इस दिग्गज नेता द्वारा प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शीला दीक्षित की तारीफ करते हुए कहा है कि वे व्यक्तिगत रूप से शीला दीक्षित का सम्मान करते थे। उन पर लगाए गए आरोप मेरे गले नहीं उतरता था। उन्होंने यह भी कहा कि शीला के आखिरी दिनों में आरोप लगाकर बदनाम किया गया था। संदीप दीक्षित ने इस वीडियो को शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है।

प्रधानमंत्री के बयान के क्लिप को शेयर करते हुए संदीप दीक्षित ने कहा कि राजनीतिक मतभेद होते हुए भी प्रधानमंत्री ने मेरी मां और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने आगे कहा, ,“मेरी मां (शीला दीक्षित) और प्रधानमंत्री 12 वर्षों तक साथी मुख्यमंत्री रहे और अक्सर विभिन्न मंचों पर बातचीत करते थे। सार्वजनिक जीवन में ऐसा शिष्टाचार आवश्यक है।”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सात लोकसभा में से एक उत्तर पूर्वी सीट पर संदीप दीक्षित की प्रबल दावेदारी थी। अंत में यह सीट कन्हैया कुमार को दे दी गई। यहां पर भारतीय जनता पार्टी के मनोज तिवारी मैदान में हैं। जो इस सीट से दाे बार चुने गए हैं।

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह

Most Popular

To Top