HEADLINES

प्रधानमंत्री ने हूल दिवस पर आदिवासी नायकों को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली, 30 जून (Udaipur Kiran) । हूल दिवस के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारत के आदिवासी समाज के अदम्य साहस और असाधारण प्रराक्रम को नमन किया।

ऐतिहासिक संथाल क्रांति को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने सम्मानित स्वतंत्रता सेनानियों- सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो के साथ-साथ अनगिनत अन्य बहादुर आदिवासी शहीदों की चिरस्थायी विरासत को सम्मानित किया, जिन्होंने विदेशी हुकूमत के अत्याचार के खिलाफ अपने प्राणों की आहुति दी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हूल दिवस हमें अपने आदिवासी समाज के अदम्य साहस और अद्भुत पराक्रम की याद दिलाता है। ऐतिहासिक संथाल क्रांति से जुड़े इस विशेष अवसर पर सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो के साथ ही उन सभी वीर-वीरांगनाओं का हृदय से नमन और वंदन, जिन्होंने विदेशी हुकूमत के अत्याचार के खिलाफ लड़ते हुए अपने जीवन का बलिदान कर दिया। उनकी शौर्यगाथा देश की हर पीढ़ी को मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रेरित करती रहेगी।”

उल्लेखनीय है कि हूल दिवस हर साल 30 जून को 1855 के संथाल विद्रोह की याद में मनाया जाता है। यह ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन और सामंती-ज़मींदारी व्यवस्था के खिलाफ़ पहला आदिवासी विद्रोह था। इस आंदोलन का नेतृत्व मुख्य रूप से सिद्धो-कान्हू ने किया था।

———–

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top