WORLD

भारत भ्रमण से पहले प्रधानमंत्री ओली करेंगे चीन की यात्रा

प्रधानमंत्री ओली के विदेश दौरे की फाइल तस्वीर

काठमांडू, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली एक बार फिर चीन की यात्रा पर जाने के लिए तैयार हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री ओली को भारत भ्रमण का औपचारिक निमंत्रण देने के लिए भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री 17 अगस्त को काठमांडू पहुंचने वाले हैं। इससे पहले ओली का चीन का दौरा तय हो गया है। प्रधानमंत्री ओली 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन की यात्रा पर रहेंगे। इसके बाद 16-17 सितंबर को ओली भारत भ्रमण पर रहेंगे।

ओली चीन की यात्रा के दौरान संघाई कॉपरेशन ऑर्गेनाइजेशन के शिखर सम्मेलन में सहभागी होंगे। इसी सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सहभागी होने वाले हैं। भारत एससीओ संगठन का मुख्य सदस्य है तो नेपाल डायलॉग पार्टनर के रूप में इसका सदस्य है। प्रधानमंत्री ओली के निजी सचिवालय ने उनके चीन दौरे की जानकारी दी है। चीन में ओली की अलग-अलग देशों के राष्ट्रध्यक्षों के साथ सम्मेलन से इतर बातचीत होने की संभावना है।

यह पहली बार है जब एससीओ की बैठक में नेपाल की तरफ से प्रधानमंत्री खुद प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। अभी तक के एससीओ बैठक में नेपाल का प्रतिनिधित्व विदेश सचिव या आयोजक देश में नेपाल के राजदूत ही करते रहे हैं। एससीओ में भारत, रूस चीन सहित 10 देश मुख्य सदस्य हैं वहीं अफगानिस्तान और मंगोलिया इसके आब्जर्वर सदस्य के रूप में आमंत्रित होते हैं। नेपाल, श्रीलंका, यूएई, कुवैत, कतर, कंबोडिया, म्यांमार, तुर्किये, बहरीन, अजरबैजान सहित 14 देश इसके डायलॉग पार्टनर हैं। अपने इस कार्यकाल में प्रधानमंत्री ओली की यह दूसरी चीन यात्रा है। इससे पहले वो दिसंबर के पहले सप्ताह में चीन की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा कर चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top