WORLD

प्रधानमंत्री ओली ने चीन में कंबोडिया, मालदीव और लाओ के राष्ट्रध्यक्षों से की द्विपक्षीय मुलाकात

प्रधानमंत्री ओली की द्विपक्षीय मुलाकात

काठमांडू, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। उन्होंने कंबोडिया के अपने समकक्ष हुन मानेत, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और लाओ के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं हैं।

प्रधानमंत्री सचिवालय के अनुसार कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट के साथ बैठक में दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश और आपसी सहयोग के क्षेत्रों के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करते हुए नेपाल-कंबोडिया संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। उन्होंने संबंधों को और मजबूत करने के लिए उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान के महत्व को भी रेखांकित किया। बैठक में ओली के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व उप प्रधानमंत्री और सांसद पूर्ण बहादुर खडका, शिक्षा मंत्री रघुजी पंत, पर्यटन मंत्री बद्री पांडे, पूर्व मंत्री और आर्थिक सलाहकार डॉ. युवराज खतिवडा, सांसद छवि लाल बिश्वकर्मा और विदेश सचिव अमृत बहादुर राई शामिल थे।

इसी तरह प्रधानमंत्री ओली ने मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने वैश्विक संकट से निपटने में प्रमुख शक्तियों की जिम्मेदारी पर जोर देते हुए जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न तात्कालिक चुनौतियों पर अपनी बातचीत केंद्रित की। ओली ने जलवायु संकट पर नेपाल-मालदीव के सहयोग को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, जिसमें पहाड़ों से समुद्र तक स्थिरता की रक्षा के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया गया। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (एलपीडीआर) के राष्ट्रपति थोंग्लून सिसोलिथ के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। प्रधानमंत्री सचिवालय के अनुसार दोनों नेताओं ने नेपाल और लाओस के बीच सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top