WORLD

प्रधानमंत्री ओली और विदेश मंत्री राणा ने उत्तराखंड में लापता नेपाली नागरिकों के बारे में चिंता जताई

प्रधानमन्त्री के पी ओली और विदेश मंत्री डा आरजू राणा

काठमांडू, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा ने भारत के उत्तराखंड में हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ में कई नेपाली नागरिकों के लापता होने की खबर पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ओली ने भारतीय विदेश मंत्रालय और दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास को लापता नागरिकों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।

तुर्कमेनिस्तान की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री ओली ने उत्तराखंड की बाढ़ में दो दर्जन नेपाली नागरिकों के लापता होने पर दुख व्यक्त करते हुए उनकी स्थिति का पता लगाने के लिए भारत सरकार के साथ समन्वय किए जाने की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ओली शुक्रवार की शाम तक नेपाल लौटने वाले हैं। उन्होंने एक संदेश जारी करते हुए उत्तराखंड में आई बाढ़ से हुए जनधन के नुकसान पर दुख व्यक्त जताया। साथ ही इस घटना में लापता हुए नेपाली नागरिकों की वास्तविक स्थिति को लेकर विदेश मंत्रालय और दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास को निर्देश दिए जाने की बात कही गई है।

इसी तरह विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा ने कहा कि नेपाल सरकार लापता नागरिकों का पता लगाने और उन्हें बचाने के लिए राजनयिक उपाय शुरू कर चुकी है। उन्होंने नई दिल्ली में नेपाली दूतावास को खोज और बचाव कार्यों के लिए भारत सरकार के साथ तत्काल समन्वय करने का निर्देश दिया है।मंत्री राणा ने बाढ़ और भूस्खलन में अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में प्रभावित लोगों के साथ नेपाल की एकजुटता पर जोर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top