
देहरादून, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम अपनी पत्नी के साथ देहरादून पहुंच गए हैं। यहां एयरपोर्ट पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उनका स्वागत किया।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डाॅ रामगुलाम यहां अपनी चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। वे उत्तराखंड के कई स्थानों का भ्रमण करेंगे। इससे पूर्व वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई थी।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
