नई दिल्ली, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यिरियाकोस मित्सोताकिस ने शुक्रवार को टेलीफोन कर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, शिपिंग, रक्षा, सुरक्षा, संपर्क और जन-से-जन संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति का स्वागत किया और भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
मित्सोताकिस ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र निष्कर्ष के लिए ग्रीस का समर्थन जताया और वर्ष 2026 में भारत में आयोजित होने वाले एआई इम्पैक्ट समिट की सफलता की भी कामना की। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा किए और आगे भी संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।
———–
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
