
कटिहार, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया और इसके बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। इस अवसर पर टाउन हॉल, कटिहार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 850 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं।
इस पहल का उद्देश्य जीविका समूहों को सुदृढ़ आधार प्रदान करना है, जिससे महिलाओं की आत्मनिर्भरता, आर्थिक सशक्तिकरण और नारी स्वावलंबन को बढ़ावा मिलेगा। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के नए अवसर उत्पन्न करेगी और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन लाइव प्रसारित किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जीविका समूह ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन लाने का माध्यम बन रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर प्रभावी कदम उठा रही है।
कटिहार जिले के सभी प्रखंडों और संकुल संघों में 292 स्थलों पर सीधा प्रसारण का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 58 हजार जीविका दीदी महिलाएं शामिल हुईं। इस अवसर पर जिले के पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी, विधायक कविता देवी, तार किशोर प्रसाद, महापौर उषा देवी अग्रवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जीविका निधि पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करेगी, जिससे सीधे और पारदर्शी धन हस्तांतरण सुनिश्चित होगा। इस पहल से ग्रामीण महिलाओं के बीच उद्यमिता विकास को मजबूत करने और समुदाय आधारित उद्यमों के विकास में तेजी आने की उम्मीद है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
