
-स्वच्छता ही सेवा, प्रयागराज का संकल्प
प्रयागराज, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के पावन अवसर पर कीडगंज दधिकांदो मैदान पर महापौर गणेश केसरवानी के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा “स्वच्छता शपथ“ कार्यक्रम के अंतर्गत झाड़ू लगाकर साफ-सफाई कर उपस्थित नगरवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन के योद्धा हैं। जिनके मार्गदर्शन पर पूरे देश के नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए हैं और स्वच्छ भारत मिशन को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि यह जनभागीदारी का संस्कार है। जब प्रत्येक नागरिक अपने घर, मोहल्ले और आस-पास की जिम्मेदारी समझेगा तभी स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के सपनों का भारत और स्वच्छ प्रयागराज बनाने का संकल्प लें।मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि कार्यक्रम में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग उठाने, साफ-सफाई रखने तथा स्वच्छता नाटक के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने का विशेष प्रयास किया गया। इस अवसर पर प्रमोद मोदी, राजेश केसरवानी, मनोज मिश्रा, पार्षद रुद्र सेन जायसवाल, पार्षद मुकेश कसेरा, शत्रुघ्न जायसवाल, विकास बाबू जायसवाल, नीरज केसरवानी, हिमालय सोनकर, बब्बन प्रजापति, विवेक मिश्रा एवं नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
