

-राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दी भावपूर्ण विदाई
अहमदाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पूर्ण कर मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भावपूर्ण विदाई दी। यह जानकारी राज्य सूचना विभागने दी।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी. आर. पाटिल, राज्य के प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, अहमदाबाद की महापौर प्रतिभाबेन जैन, राज्य के मुख्य सचिव पंकज जोशी, राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की अपर मुख्य सचिव सुनयना तोमर, एयर मार्शल एस. श्रीनिवास, अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जी. एस. मलिक, मेजर जनरल गौरव बग्गा तथा मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी ज्वलंत त्रिवेदी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री को भावपूर्ण विदाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
