HEADLINES

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से किया संवाद

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से किया संवाद

जयपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर गुरूवार को बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सहित देशभर के पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद किया।

मोदी ने राजस्थान में फलौदी से पप्पू देवी, कोटपूतली से धर्मेंद्र कुमार, प्रतापगढ़ से जगदीश मेघवाल, जोधपुर से रामचन्द्र सिंह, भरतपुर से प्रेम सिंह कुंतल, बांसवाड़ा के अर्थुना से संघर्ष से संवाद किया।

इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी एवं डॉ. प्रेमचंद बैरवा तथा सांसद मदन राठौड़ उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top