Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा: सीपी ने रिजर्व पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

पुलिस  लाइन में सीपी
पुलिस  लाइन में सीपी

——मुख्य द्वार, परेड ग्राउण्ड, हेलीपैड आदि का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

वाराणसी, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 11 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को लेकर सोमवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रिजर्व पुलिस लाइन में बने अस्थाई हेलीपैड पर उतरेंगे। वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर ने रिजर्व पुलिस लाइन व विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस लाइन के मुख्य द्वार, परेड ग्राउण्ड, हेलीपैड आदि का भ्रमण कर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाइन से चौकाघाट, धौसाबाद होते हुए ताज होटल व कचहरी चौराहा तक भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व यातायात प्रबंधन का जायजा लिया ।

उन्होंने निर्देशित किया कि वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था हर हाल में सुचारू रखी जाए, ताकि आम नागरिकों एवं एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो । विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती करने एवं चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए । इस दौरान पुलिस उपायुक्त (लाइन) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन) वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) ईशान सोनी व प्रतिसार निरीक्षक व संबधित थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top