
गुवाहाटी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने 1999 के युद्ध में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वीरों का बलिदान देश के युवाओं को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
प्रदेश अध्यक्ष सैकिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने मोदी को आधुनिक भारत का शिल्पी बताते हुए कहा कि मोदी का नेतृत्व “सबका साथ, सबका विकास” की भावना से नए भारत के निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
