BUSINESS

प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने का रोड मैप : खंडेलवाल

कैट के राष्‍ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र नरेंद्र मोदी के वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर राष्ट्र को दिए गए प्रेरक संबोधन का स्वागत किया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने न केवल व्यापारिक समुदाय को आश्वस्त किया है, बल्कि देश के 140 करोड़ भारतीयों के कर तंत्र में विश्वास को भी मजबूत किया है।

सांसद खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि जीएसटी मात्र कर सुधार नहीं है, बल्कि एक पारदर्शी, सरल और प्रगतिशील अर्थव्यवस्था बनाने का सशक्त साधन है। अगली पीढ़ी के जीएसटी का उनका दृष्टिकोण व्यापारियों, उपभोक्ताओं और हर उस नागरिक की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करता है, जो भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देखना चाहता है।

कैट महामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का अनुपालन में आसानी, कर बोझ कम करने, पारदर्शिता बढ़ाने और उपभोग को प्रोत्साहित करने का स्पष्ट संदेश व्यापार जगत के लिए नई ऊर्जा लेकर आया है। उन्‍होंने कहा कि कैट सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि जीएसटी में सुधारों का लाभ हर छोटे व्यापारी, हर उपभोक्ता और देश के हर कोने तक पहुंचे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top