HEADLINES

प्रधानमंत्री माेदी गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस समापन समारोह में आएंगे कुरुक्षेत्र

– हरियाणा दिवस पर एक नवंबर से शुरू हाेगी कार्यक्रमाें की श्रृंखला

– सरकार करेगी चार धार्मिक यात्राओं का आयोजन

– पांच नवंबर को सीएम देंगे 1984 के दंगा पीड़ितों को नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर राज्यभर में एक ऐतिहासिक और अभूतपूर्व श्रृंखला के आयोजन की घोषणा की है। राज्य के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा शुक्रवार काे जारी पत्र के अनुसार नवंबर में हरियाणा के विभिन्न जिलों से चार विशाल धार्मिक यात्राएं निकाली जाएंगी, जो राज्य के अनेक शहरों से होकर गुजरेंगी और 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में एक भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न होंगी।

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की औपचारिक पुष्टि हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 अक्टूबर को सोनिपत आने का कार्यक्रम पहले ही तय था, जहां उन्हें मुख्यमंत्री नायब सैनी सरकार की पहली वर्षगांठ पर शामिल होना था। लेकिन आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या और उसके बाद उत्पन्न संवेदनशील माहौल को देखते हुए प्रधानमंत्री का वह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सभी उपायुक्तों को भेजे गए निर्देशों में कहा गया है कि ये यात्राएं शांति, त्याग और साम्प्रदायिक सौहार्द के संदेश को आमजन तक पहुँचाने के लिए आयोजित की जा रही हैं। पहली यात्रा 8 नवंबर को जिला सिरसा के रोड़ी से आरंभ होगी, जहाँ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे।

इसके बाद दूसरी यात्रा 11 नवंबर को पिंजौर, तीसरी 14 नवंबर को फरीदाबाद, और चौथी 18 नवंबर को कपल मोचन (जिला यमुनानगर) से रवाना होगी। सभी यात्राएं 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचकर एक ऐतिहासिक समापन समारोह में एकजुट होंगी। इन यात्राओं के मार्गों में अनेक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल शामिल होंगे, जहां गुरुद्वारा समितियों, स्थानीय प्रशासन और संगतों की सहभागिता से श्रद्धा और सांस्कृतिक भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। हर यात्रा में धार्मिक झांकियाँ, शबद कीर्तन, समाजिक समरसता सभाएं और रात्रि प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

राज्यव्यापी कार्यक्रमों की शुरुआत 1 नवंबर को ‘मेगा ब्लड डोनेशन कैंप’ से होगी, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। पूरे राज्य में लगभग 350 रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। 3 नवंबर को सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में गुरु तेग बहादुर साहिब के जीवन पर निबंध लेखन प्रतियोगिता और ‘सुनो कहानी गुरु तेग बहादुर’ कार्यक्रम होंगे।

मानवता और न्याय के प्रतीक के रूप में 5 नवंबर को मुख्यमंत्री 1984 के सिख दंगा पीडि़तों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। 8 नवंबर को सुबह 11 बजे सिरसा के रोड़ी से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहली यात्रा को रवाना करेंगे। 9 नवंबर को करनाल में सुबह 6 बजे से हिंद की चादर मैराथन का आयोजन किया जाएगा। दूसरी यात्रा 11 नवंबर को पिंजौर से, तीसरी यात्रा 14 नवंबर को फरीदाबाद से, और चौथी यात्रा 18 नवंबर को कपल मोचन से रवाना होगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top