Madhya Pradesh

प्रधानमंत्री मोदी आज किसानों को ट्रांसफर करेंगे सम्मान निधि की 20वीं किश्त, मप्र में कई जगह कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)

भोपाल, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज (शनिवार को) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत देश भर के किसानों को 20वीं किश्त का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होगा। इस अवसर पर मध्य प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने बताया कि मध्य प्रदेश में कृषि विज्ञान केन्द्र, मंडी, एफपीओ, पीएसीएस पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें वाराणसी में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। कृषि मंत्री कंषाना ने कहा कि इस अवसर पर अधिक से अधिक किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top