नई दिल्ली, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में करीब 11 हजार करोड़ रुपए की दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, द्वारका एक्सप्रेस-वे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) का उद्घाटन करेंगे। दोपहर साढ़े 12 बजे दिल्ली के रोहिणी में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनसमूह को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज जिन दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उसे दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सुगम यातायात और यात्रा समय कम करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह कॉरिडोर दिल्ली को जाम से राहत देगा और 40 मिनट में आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचाएगा। इससे एनसीआर-चंडीगढ़ यात्रा आसान हो जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री दिल्ली के अलीपुर से दिघांव कलां तक और बहादुरगढ़ व सोनीपत को जोड़ने वाले नए लिंक मार्गों का भी उद्घाटन करेंगे। यह मार्ग दिल्ली की इनर व आउटर रिंग रोड, मुकरबा चौक, धौला कुआं और राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर यातायात का दबाव कम करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) पाश
