HimachalPradesh

भारी बरसात से प्रदेश में हुए नुकसान का जायजा लेने 9 सितम्बर को धर्मशाला आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

धर्मशाला, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारी बरसात से कांगड़ा चंबा सहित प्रदेश भर में हुए नुकसान का जायजा लेने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को धर्मशाला में एक अहम बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री का इस दौरान कांगड़ा चंबा में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करने का भी कार्यक्रम है। इसके बाद मोदी जम्मू का भी रुख करेंगे जहां हुए नुकसान का भी जायजा लेंगे।

उधर धर्मशाला में होने वाली इस अहम बैठक के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी धर्मशाला पंहुचने पर सर्किट हाउस में भी कुछ समय के लिए रुकेंगे। इसके बाद वह बरसात में हुए नुकसान को लेकर प्रदेश सरकार के अधिकारियों और पार्टी नेताओं से भी जानकारी लेंगे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर सहित अन्य नेताओं के बैठक में मौजूद रहने का कार्यक्रम है। वहीं सरकार की ओर से भी प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहेंगे।

उधर प्रधानमंत्री के दौरे की पुष्टि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने मीडिया के साथ साझा की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 9 सितंबर को धर्मशाला आ रहे हैं जहां वह एक अहम बैठक कर प्रदेश में भारी बरसात, बादल फटने व बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाओं से हुए नुकसान के बारे जानकारी लेने के साथ चर्चा भी करेंगे। उन्होंने बताया कि वह खुद भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे तथा प्रदेश भर सहित उनके विधानसभा क्षेत्र में हुए भारी नुकसान के बारे प्रधानमंत्री को अवगत करवाएंगे।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top