HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी ने डब्ल्यूएचओ प्रमुख को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया, कहा– महिलाओं के स्वास्थ्य पर रहेगा विशेष ध्यान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस (फाइल फोट)

नई दिल्ली, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस की शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत, डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर विश्व में समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रहेगा।

डॉ. टेड्रोस ने बुधवार को एक्स पर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना की और कहा कि विशेष दिन पर भी प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाने वाली महत्त्वपूर्ण पहल का शुभारंभ कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को उनके संदेश का जवाब देते हुए एक्स पर लिखा– “धन्यवाद डॉ. टेड्रोस, आपके स्नेहपूर्ण संदेश के लिए। भारत, महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए, विश्व में समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए डब्ल्यूएचओ के साथ और गहन सहयोग की अपेक्षा करता है।”

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर महिला स्वास्थ्य और कल्याण से जुड़ी पहल की शुरुआत को वैश्विक स्तर पर भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान और ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ का शुभारंभ किया था। इन केंद्रों पर महिलाओं की समस्ता जांच निशुल्क होंगी और दवाईयां भी मुफ्त दी जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top