HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पर हुए हमले की कड़ी निंदा की

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट परिसर में मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति बी.आर. गवई पर हुए हमले की घटना की कड़ी निंदा की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हमला पूरे देश को आक्रोशित करने वाला है और समाज में ऐसे निंदनीय कृत्यों के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “मैंने भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर. गवई जी से बात की। आज सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुआ हमला हर भारतीय को क्रोधित करने वाला है। हमारे समाज में ऐसे घृणित कार्यों के लिए कोई स्थान नहीं है। यह पूरी तरह से निंदनीय है।”

प्रधानमंत्री ने न्यायमूर्ति गवई के शांत और संयमित व्यवहार की भी सराहना की। उन्होंने लिखा, “ऐसी स्थिति में न्यायमूर्ति गवई द्वारा प्रदर्शित शांत स्वभाव और संयम सराहनीय है। यह उनके न्याय के मूल्यों के प्रति समर्पण और हमारे संविधान की भावना को सशक्त करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की यह प्रतिक्रिया उस समय आई जब सुप्रीम कोर्ट परिसर में मुख्य न्यायाधीश पर हमला किए जाने की घटना ने देशभर में चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया। सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अदालत परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top