HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने टेलीफोन पर बात की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन संकट, द्विपक्षीय सहयोग और भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझीदारी को और मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन से संबंधित ताजा घटनाक्रमों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को इस विस्तृत जानकारी के लिए धन्यवाद दिया और एक बार फिर भारत की यह स्पष्ट और निरंतर नीति दोहराई कि यूक्रेन संघर्ष का समाधान शांतिपूर्ण संवाद और कूटनीति के माध्यम से किया जाना चाहिए।

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-रूस द्विपक्षीय एजेंडे की प्रगति की समीक्षा की और विशेष तथा विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझीदारी को और गहरा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को इस साल के अंत में भारत में आयोजित होने वाले 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी किया।

बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक अच्छी और विस्तृत बातचीत हुई। मैंने यूक्रेन पर नवीनतम घटनाक्रम साझा करने के लिए उनका धन्यवाद किया। हमने अपने द्विपक्षीय एजेंडे की प्रगति की समीक्षा की और भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझीदारी को और मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। मैं इस वर्ष के अंत में राष्ट्रपति पुतिन की भारत में मेजबानी के लिए उत्सुक हूं।”

भारत और रूस के बीच दशकों पुराने घनिष्ठ संबंधों की यह बातचीत एक और मजबूत कदम है, जो वैश्विक चुनौतियों के बीच सहयोग और संवाद को प्राथमिकता देने की भारत की नीति को दर्शाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top