HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी को जापान के शोरिंजऩ मंदिर से मिला दरुमा डॉल का विशेष उपहार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को जापान के ताकासाकी-गुन्मा स्थित शोरिंजऩ दरुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी रेवरेंड सेइशी हीरोसे से दरुमा डॉल प्राप्त करते हुए

नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को जापान के ताकासाकी-गुन्मा स्थित शोरिंजऩ दरुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी रेवरेंड सेइशी हीरोसे ने एक विशेष दरुमा डॉल (दरुमा गुड़िया) भेंट की। इस उपहार को भारत और जापान के बीच गहरे सभ्यतागत और आध्यात्मिक संबंधों का प्रतीक बताया गया है।

दरुमा डॉल जापानी संस्कृति में शुभता और सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है। यह परंपरा जापान के गुन्मा प्रांत के ताकासाकी शहर से जुड़ी है, जो दरुमा डॉल का जन्मस्थान माना जाता है।

दरुमा परंपरा की जड़ें भारत से जुड़ी हैं। इसका संबंध कांचीपुरम के महान भारतीय भिक्षु बोधिधर्म से है, जिन्हें जापान में दरुमा देशी के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि उन्होंने एक हजार वर्ष से भी पहले जापान की यात्रा की थी और वही परंपरा आगे चलकर दरुमा संस्कृति में परिवर्तित हुई।

प्रधानमंत्री को दरुमा डॉल की भेंट भारत और जापान की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक निकटता को और मजबूत करने का प्रतीक मानी जा रही है।

———-

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top