
—भाजपा काशी क्षेत्र के 337 मंडलों में मनाई गयी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
वाराणसी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती रविवार को भाजपा काशी क्षेत्र के सभी 337 मंडलों में मनाई गयी। भाजपा जनों नें उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं द्वारा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गयी।
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने रोहनियां स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। दिलीप पटेल ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी नेता, शिक्षाविद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही भारतीय संस्कृति, मूल्यों और परंपराओं के आधार पर कांग्रेस के विकल्प के रूप में एक नए राजनीतिक दल भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी।
क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया था। उनका सम्पूर्ण जीवन भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित था। उन्होंने कहा कि जब नेहरू सरकार ने अनुच्छेद 370 के जरिए कश्मीर को अलग दर्जा दिया तो इसके खिलाफ सबसे पहली आवाज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही उठाई थी। उस समय उन्होंने नारा दिया था कि ‘एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे’। डॉ मुखर्जी के इस सपने को साकार करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करके कश्मीर को भारत के संविधान के अनुसार शेष भारत से जोड़ा गया। आज कश्मीर में शान से तिरंगा लहरा रहा है।
इस अवसर पर अशोक चौरसिया, राकेश शर्मा, डॉ सुदामा पटेल, राजेश राजभर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर,अनिल श्रीवास्तव आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे। इस क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया विधानसभा के शूलटंकेश्वर मंडल के भारतीय शिशु मन्दिर टिकरी में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
