

टोक्यो (जापान), 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जापान में एक घंटे में 320 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ने वाली शिंकानसेन बुलेट ट्रेन की सवारी की। उनके इस सफर में जापान के प्रधानमंत्री इशिबा भी रहे। भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस सफर के कुछ फोटो अपलोड किए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जापान दौरे के दूसरे दिन एक्स पर लिखा, ” सेंडाई पहुंचे। प्रधानमंत्री इशिबा के साथ शिंकानसेन से इस शहर की यात्रा की। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसी ही ट्रेन भारत में लाना चाहते हैं। शिंकानसेन बुलेट ट्रेन उनके एजेंडे का प्रमुख हिस्सा है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
